पश्चिम बंगाल राशन वितरण घोटाला मामले पर टीएमसी नेता शेख शाहजहां के यहां रेड मारने जा रही ईडी की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में ईडी के कई अधिकारी घायल हुए और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। राशन घोटाला मामले में ईडी की अबतक की जांच में शेख शाहजहां की बेहद ही अहम भूमिका सामने आई है। शाहजहां, ज्योतिप्रिया मल्लिका का करीबी है। बता दें कि शाहजहां का नाम हवाला रैकेट से भी जुड़ रहा है। इस बात की पुख्ता जानकारी ईडी को मिली है। ईडी को सूचना मिली है कि शाहजहां के ठिकानों पर करोड़ों रुपये हवाला का कैश रखा हुआ है। साथ ही शाहजहां के ठिकानों पर भारी संख्या में अवैध हथियार भी मौजूद हैं। इस कारण शुक्रवार की सुबह ईडी शाहजहां शेख के ठिकानों पर रेड मारने गई।
शेख शाहजहां के घर हवाला के पैसे और हथियार
इस दौरान हवाला के पैसे और अवैध हथियार पकड़े न जाए, इसलिए ईडी की टीम और पैरामिलिट्री फोर्स पर हमला करवाया गया। इस मामले पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने शेख शाहजहां पर हमला भी किया था। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट लिखा। अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि कल संदेशखली में ईडी अधिकारियों और मीडिया पर हमले का आदेश देने वाले अपराधी शाहजहां शेख का बचाव करने के लिए ममता बनर्जी के प्रवक्ता पूरी ताकत से सामने आए। 1 जनवरी को दिए गए भाषण में शाहजहां ने दावा किया था कि सीबीआई और ईडी उनका एक बाल भी नहीं छू सकती।
शाहजहां का वीडियो वायरल
बता दें कि शेख शाहजहां का यह भाषण 1 जनवरी 2024 का बताया जा रहा है। अपने वीडियो में शाहजहां ईडी और सीबीआई को लेकर भाजपा को चेतावनी दे रहे हैं। चेतावनी देते हुए शाहजहां ने कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो ईडी और सीबीआई को भेजकर देख लें। ईडी और सीबीआई उनका एक बाल भी नहीं छू सकती है। इस दौरान लोकसभा चुनाव और राज्य में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को लेकर भी शाहजहां ने धमकी दी। अपने वीडियो में शाहजहां यह कहते दिख रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में हमारी सरकार है। बंगाल को हमारी सरकार कंट्रोल करती है। पंचायत लेवल तक हमारा कंट्रोल है। ऐसे में लोकसभा चुनाव 2024 के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं को हम मारेंगे और उनकी खाल उधेड़ देंगे।