संजीव हंस और गुलाब से ईडी ने की पूछताछ

gulab yadav sanjeev hans

पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को पूर्व विधायक गुलाब यादव और आईएएस अधिकारी संजीव हंस से अलग-अलग पूछताछ की। जल्द ही इन्हें आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। पूर्व विधायक से शुरुआती पूछताछ में अकेले में मूल रूप से वही सवाल पूछे गए, जो आईएएस हंस से पूछे गए हैं। इसके बाद इन दोनों से पूछताछ में सवालों के मिले जवाबों का मिलान होगा।

सात दिनों की ईडी की रिमांड पर लिए गए पूर्व विधायक गुलाब यादव के ठिकानों पर छापे के दौरान उनके बैंक खाते से विधायक फंड के जमा करोड़ों रुपये के बारे में जानकारी ली गई। उनके चुनाव लड़ने में होने वाले खर्च के अलावा उनकी पत्नी अंबिका यादव के एमएलसी चुनाव में किए गए करोड़ों रुपये के खर्च के बारे में भी पूछा गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने हाल के वर्षों में किन-किन सफेदपोशों के ऊपर कितनी राशि किस रूप में खर्च की है, इसका भी पूरा हिसाब-किताब लिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, फिलहाल वे अधिकतर सवालों से बचते हुए ही नजर आए।

पुष्पराज समेत तीन आरोपी सात दिनों की ईडी रिमांड पर

पटना। पीएमएलए की विशेष अदालत ने शनिवार को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए एक्ट) के तहत बेऊर जेल में बंद पुष्पराज बजाज, प्रवीण चौधरी और शादाब खान को सात दिनों की रिमांड पर लेने की अनुमति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दी है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.