राजधानी रांची में एक बार फिर से ईडी की दबिश देखने को मिल रही है. एक साथ आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर ईडी की छापेमारी शुरू हो गई है. इसके अलावा साहिबगंज और बंगाल और राजस्थान में भी कई जगहों पर ईडी ने छापेमारी की है।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू के साथ-साथ रांची के पिस्का मोड़ स्थित एक आर्किटेक्ट विनोद सिंह के घर, रातू रोड स्थित एक व्यक्ति और रौशन नाम के एक व्यक्ति के कई ठिकानों पर ईडी की रेड शुरू हो गई है. जिन लोगों के यहां ईडी के द्वारा छापेमारी की जा रही है, उनमें से कई झारखंड सरकार के बेहद करीबी हैं।
रांची के अलावा साहिबगंज, कोलकाता और राजस्थान में भी ईडी ने दबिश दी है. रांची में रातू रोड, पिस्का मोड़ और पिंटु के करीबी रौशन के यहां एक साथ छापेमारी की जा रही है. वहीं साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव के साहिबगंज और राजस्थान स्थित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है. इसके अलावा झारखंड के देवघर स्थित पूर्व विधायक पप्पू यादव ,डीएसपी राजेंद्र दुबे के हजारीबाग और दूसरे ठिकाने, कन्हैया खगड़िया के ठिकाने, अभय सराओगी के कोलकाता आवास और कार्यालय और जेल हवलदार अवधेश कुमार के ठिकानों में भी छापेमारी की जा रही है।
ईडी की एक साथ हुई छापेमारी से पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है. ईडी कागजातों को खंगाल रही है. अभी तक इस छापेमारी में कुछ मिला है कि नहीं इसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि इस छापेमारी से राज्य में उथल-पुथल मचना निश्चित है।