Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आईएएस अधिकारी से जुड़े मामले में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में ईडी की छापेमारी

ByKumar Aditya

सितम्बर 12, 2024
Enforcement Directorate jpg

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विशेष टीम ने एक आईएएस अधिकारी से जुड़े मामले में मुंबई, कोलकाता और दिल्ली में छापेमारी की। कोलकाता एवं मुंबई में एक-एक तथा दिल्ली में दो ठिकाने की तलाशी ली गई।

दिल्ली के ठिकानों पर मंगलवार की शाम से ही छापेमारी चल रही है। कोलकाता और मुंबई वाले ठिकानों पर बुधवार सुबह से छापेमारी शुरू हुई है। सभी ठिकानों पर गुरुवार को भी छापेमारी जारी रहने की संभावना है। जिनके यहां छापेमारी चल रही है, फिलहाल उनके नाम और पता उजागर नहीं किए गए हैं। इन ठिकानों पर तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात एवं बुलियन बरामद हुए हैं। साथ ही 40 लाख रुपये से अधिक कैश भी बरामद हुए हैं।

फिलहाल इनकी जांच चल रही है। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि बिना वैध स्रोत वाले कितने जेवरात और कैश जब्त किए गए हैं। सभी स्थानों के जिन 3-4 लोगों के यहां छापेमारी चल रही है, वे सभी आईएएस के व्यवसायी मित्र बताए जा रहे हैं। तलाशी में लेनदेन से जुड़े साक्ष्य बरामद हुए हैं। इनमें डिजिटल साक्ष्य अधिक हैं।