एक सट्टेबाजी वेबसाइट द्वारा टी-20 विश्वकप मैचों के अवैध प्रसारण को लेकर सोमवार को ईडी ने गुजरात पुलिस के साथ मिलकर कई राज्यों में छापेमारी की। अधिकारियों ने दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, लखनऊ और कोयंबटूर में 20 परिसरों की तलाशी ली।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत मैजिक विन वेब पोर्टल के खिलाफ कार्रवाई की गई। ईडी ने कहा कि प्रतियोगिता के प्रसारण अधिकार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दिए गए थे। मैजिक विन वेबसाइट ने अपने ग्राहकों को सात जून को कनाडा और आयरलैंड और नौ जून को भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्वकप मैचों को अवैध रूप से दिखाया।
वेबसाइट ने एक लिंक के माध्यम से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार से मैच को स्ट्रीम किया। इससे टूर्नामेंट को प्रसारित करने के लिए अधिकृत कंपनी को भारी वित्तीय नुकसान हुआ।
सट्टेबाजी के लिए प्रोत्साहित किया ईडी के अनुसार, विश्वकप के मैचों का मुफ्त लाइव प्रसारण मैजिक विन ने ग्राहकों किया था। इसका उद्देश्य उनको सट्टेबाजी के लिए प्रोत्साहित करना था। वेबसाइट लाइव क्रिकेट मैचों और अन्य खेलों पर सट्टा लगाने जैसी अवैध गतिविधियों में लिप्त थी।
30 लाख रुपये जब्त किए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बताया कि तलाशी के दौरान 30 लाख रुपये के अलावा कई दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं। दो करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए गए और 12 करोड़ रुपये जमा करने वाले कुछ क्रिप्टो वॉलेट की पहचान की गई। आगे भी गंभीरता से जांच की जा रही है।