Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना में वकील के घर ईडी की छापेमारी

ByKumar Aditya

अक्टूबर 9, 2024
Enforcement Directorate jpg

पटना। झारखंड के बहुचर्चित कांके (रांची) जमीन घोटाला मामले में ईडी ने मंगलवार को रांची, बोकारो, धनबाद और पटना में छापेमारी की। पटना बाईपास के पास स्थित जगनपुरा रोड के आदर्श विहार कॉलोनी में वकील सुजीत कुमार के घर की तलाशी ली गई। इस दौरान कुछ कागजात बरामद हुए।

जांच एजेंसी ने रांची में तैनात रहे तीन प्रशासनिक अफसरों – कांके के सीओ जयकुमार राम, नामकुम सीओ रहे प्रभात भूषण, धनबाद के वर्तमान डीटीओ व कांके के पूर्व सीओ दिवाकर द्विवेदी तथा हटिया इलाके के जमीन कारोबारी संजीव पांडेय के ठिकानों पर छापेमारी की। घोटाले की जांच में जुटे ईडी अफसरों को मैनेज करने से जुड़े केस में ईडी ने ईसीआईआर (इंफोर्समेंट केस इनफोरमेशन रिपोर्ट) दर्ज कर छानबीन शुरू की। रांची के सुखदेवनगर थाने में जमीन कारोबारी संजीव पांडेय व अधिवक्ता सुजीत कुमार की ओर से दर्ज मामलों के आधार पर ईसीआईआर दर्ज की है। ईडी के नाम पर पैसे वसूली के आरोपी अधिवक्ता सुजीत कुमार के रातू रोड, पंडरा स्थित दयानंद साहू के किराए के मकान, पटना में आदर्श कॉलोनी, जगनपुरा स्थित आवास, धनबाद डीटीओ दिवाकर प्रसाद के धनबाद स्थित घर और मोरहाबादी रांची स्थित आवास में दबिश दी। जयकुमार राम के आशा श्री गार्डन स्थित आवास, स्वास्तिक अपार्टमेंट आशा श्री स्थिति दफ्तर, साउथ ऑफिस पाड़ा डोरंडा में कैलाश अपार्टमेंट में छापेमारी की। वहीं, अधिवक्ता बार काउंसिल से रजिस्टर्ड नहीं हैं। वह मूलत पटना के हैं। ईडी अफसरों के नाम पर इस्तेमाल कर वकील ने दिवाकर दूबे, जयकुमार राम व प्रभात भूषण से वसूली की थी।