अरविंद केजरीवाल के सांसद के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, भड़के मनीष सिसोदिया का पीएम मोदी पर हमला
प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को भूमि धोखाधड़ी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा और कुछ अन्य के परिसरों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पंजाब के 61 वर्षीय सांसद के गुरुग्राम (हरियाणा) स्थित घर के अलावा लुधियाना में कुछ अन्य लोगों के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है।
आप सांसद के यहां छापेमारी को लेकर आप नेता मनीष सिसोदिया ने सोशल मिडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा, ‘एक और सुबह, एक और रेड। आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED वाले पहुँचे है। मोदीजी की फ़र्ज़ी केस बनाने वाली मशीन २४ घंटे आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ी हुई है। SC ने भी कई बार इनको लताड़ा की झूठे केस बनवाना बंद करो, लेकिन फिर भी ED को समझ नहीं आ रहा। ये एजेंसियों कोर्ट को नही मानती, सिर्फ़ अपने आका की मानती है। लेकिन मोदी जी का अहंकार आम आदमी पार्टी के नेताओं के हौसलों के सामने बिल्कुल फेल है। फ़र्ज़ी केस और रेड वाले हथकंडों से आप एक कट्टर ईमानदार पार्टी को तोड़ नहीं सकते मोदी जी।
वहीं अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की जा रही है और यह भूमि धोखाधड़ी मामले से जुड़ी है। इस छापेमारी में फ़िलहाल क्या क्या बरामद हुआ है इसे लेकर कुछ भी साझा नहीं किया गया है. संजीव अरोड़ा पर लगे कथित आरोपों को लेकर ईडी की यह कार्रवाई हुई है.
हालांकि पूरे मामले में अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने इसे राजनीतिक कारणों से आप के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार की साजिश करार दिया. इसी को लेकर मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से पीएम मोदी पर करारा प्रहार किया. साथ ही ईडी पर भी उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कोर्ट के आदेशों के बदले ईडी सिर्फ अपने आका (मोदी) की सुनते हैं.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.