Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

संजीव हंस से जुड़े लोगों के ठिकानों पर ईडी छापे

ByKumar Aditya

दिसम्बर 5, 2024
Sanjeev hans ed scaled

पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आईएएस अधिकारी संजीव हंस मामले में उनके करीबी और उनकी काली कमाई का निवेश करने वाले कुछ व्यवसाय्यियों के 13 ठिकानों पर छापेमारी की। दिल्ली, गुड़गांव, जयपुर, कोलकाता और नागपुर में इन ठिकानों पर मंगलवार से शुरू हुई छापेमारी बुधवार तक चली। गुड़गांव स्थित इनके एक करीबी के घर से तलाशी के दौरान 16 लाख की विदेशी मुद्रा और 23 लाख रुपये नकद पकड़ी गई है।

सभी स्थानों पर तलाशी के दौरान कई डिजिटल साक्ष्य, दर्जनों बैंक खाते समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि जिस करीबी के ठिकानों पर छापेमारी की गई, वह संजीव हंस के साथ अभी जेल में बंद है। करोड़ों के निवेश या खपाने के प्रमाण भी मिले हैं। कहा जा रहा है कि इसमें अधिकांश राशि संजीव हंस और उनके कुछ करीबियों की है। कुछ दूसरे लोगों के निवेश के भी प्रमाण मिले हैं, जिसकी जांच चल रही है।

शेयर में 60 करोड़ से अधिक का निवेश

छापेमारी में मिले दस्तावेजों की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि संजीव हंस के करीबी व्यक्ति ने हाल में कई डीमैट खाते खोलकर 60 करोड़ रुपये विभिन्न कंपनियों के शेयर में निवेश किया है। इन सभी खातों को सील करके जांच की जा रही है।

इन 13 ठिकानों से करीब 70 बैंक खाते बरामद किए गए हैं। ये सभी अलग-अलग शहरों में विभिन्न बैंकों के हैं। इनमें करोड़ों रुपये घूमाने के प्रमाण मिले हैं। अब तक कुछ खातों की जांच की गई, जिनमें 10 करोड़ रुपये से अधिक की राशि है। हालांकि, सभी बैंक खातों की जांच के बाद ही कुल लेनदेन का खुलासा होगा।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading