AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के ठिकानों पर ED की छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

Amanatullah Khan 110

आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के जेल जाने के बाद आज सुबह ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के घर छापेमारी की गई है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत ईडी ने अमानतुल्लाह खान के कई ठिकानों पर आज सुबह एक साथ छापेमारी की। मामला वक्फ बोर्ड की जमीन से जुड़ा है। हवाला लेनदेन के गंभीर आरोप लगे हैं।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को विधायक अमानतुल्लाह खान के परिसरों पर छापे मारे। खान (49) दिल्ली विधानसभा में ओखला का प्रतिनिधित्व करते हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में गैरकानूनी नियुक्तियों से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में उनके खिलाफ CBI की एक प्राथमिकी और दिल्ली के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो की एक प्राथमिकी पर संज्ञान लिया है। खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं।

अमानतुल्लाह पर आरोप

  • वक्फ बोर्ड अध्यक्ष रहते हुए कई लोगों को गलत तरीके से भर्ती किया
  • पक्षपात और भ्रष्टाचार के आरोप
  • वक्फ की संपत्तियों को किराये पर देने की बात
  • वक्फ के धन का दुरुपयोग किया
Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.