मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर से ED का समन, छठी बार भेजा गया नोटिस; जानें पूरा मामला

GridArt 20231211 154220289

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नया समन भेजा है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सोरेन को ईडी के ऑफिस में मंगलवार को उपस्थित होने और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सोरेन को 12 दिसंबर को संघीय एजेंसी के सामने पेश होने को कहा गया है।

6 बार नोटिस जारी कर चुकी है एजेंसी

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सोरेन को जारी किया गया यह छठा नोटिस है, लेकिन वे एक भी बार एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। अगस्त में जारी समन को सीएम सोरेन ने यह दावा करते हुए नजरअंदाज कर दिया था कि वह राज्य के स्वतंत्रता दिवस समारोह में व्यस्त थे। इसके बाद उन्हें 24 अगस्त और 9 सितंबर को फिर से पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन व्यस्तता का हवाला देते हुए वे ईडी के सामने पेश नहीं हुए।

हेमंत सोरेन ने ईडी की कार्रवाई से सुरक्षा का अनुरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के 48 वर्षीय नेता से संघीय एजेंसी ने पिछले साल नवंबर में राज्य में कथित अवैध खनन से जुड़े एक अन्य धन शोधन मामले में पूछताछ की थी।

14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है ईडी

प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि ‘‘माफिया द्वारा भूमि के मालिकाना हक को अवैध रूप से बदलने का एक बड़ा गिरोह झारखंड में सक्रिय’’ था। एजेंसी ने इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं। रंजन पहले राज्य समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त के रूप में कार्यरत थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.