ईडी ने कसा शिकंजा, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार के ठिकानों पर छापेमारी, एक साथ 12 से ज्यादा जगहों पर सुबह सुबह हुई रेड

GridArt 20240103 105403348

अवैध खनन मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है. अभिषेक प्रसाद के आवास और साहेबगंज उपायुक्त के आवास समेत 12 ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है।

प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भ्रष्टाचार से जुड़े विभिन्न आरोपों में पूछताछ को लेकर सात बार समन जारी किया है। हालांकि हेमंत सोरेन बार-बार प्रवर्तन निदेशालय के समन को ठुकराते हुए पेश नहीं हो रहे हैं। इस बीच, बुधवार सुबह ईडी ने झारखंड में बड़ी कार्रवाई की है और मुख्यमंत्री सोरेन के नजदीकियों पर शिकंजा कसा है।

वही हेमंत सोरेन बुधवार शाम अपनी सरकार के गठबंधन सहयोगी विधायकों की एक बैठक भी बुलाए हैं। माना जा रहा है की हेमंत सोरेन भविष्य की राजनीति को लेकर विधायकों से परामर्श के बाद कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। वे अपनी जगह पत्नी कल्पना सोरेन को झारखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप सकते हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts