प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नौकरी के बदले जमीन (Land for Job Scam) से संबंधित धनशोधन मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) को पूछताछ के लिए 19 मार्च को तलब किया है। जबकि राबड़ी देवी से आज पूछताछ हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, ED ने मंगलवार को राबड़ी देवी को पटना स्थित दफ्तर बुलाया है। इसके साथ ही RJD सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को समन जारी किया है।
पीएमएलए के तहत दर्ज किए जाएंगे बयान
लालू प्रसाद को पटना में संघीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। इसी मामले में उनके परिवार के कुछ सदस्यों को भी पूछताछ के लिए तलब किया गया है। सूत्रों ने बताया कि धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।
हालांकि, सूत्रों ने कहा कि लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों के एजेंसी के समक्ष पेश होने की उम्मीद नहीं है। पिछले साल ईडी ने दिल्ली की एक अदालत में लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामले में आरोप पत्र दायर किया था, जिसमें उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती तथा हेमा यादव के अलावा कुछ अन्य को भी आरोपी बनाया गया था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.