पटना: लैंड फॉर जॉब मामले में सोमवार को ईडी ने पूर्व रेल मंत्री लालू यादव और उनके परिवार की 6 करोड़ की संपत्ति अटैच की है. अब इस मामले को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने कहा कि विपक्षी कुनबा को कमजोर करने की कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी।
जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि जो कार्रवाई ईडी ने की है, वह विपक्षी दलों को कमजोर करने का साजिश है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के तौर तरीके को पूरा देश देख रहा है कि किस तरह से विपक्षी दलों पर ईडी और सीबीआई कार्रवाई करती है और किस तरह से ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है।
लालू परिवार को जो परेशान करने की नीयत से लगातार ये लोग दबाव बना रहे हैं, उसके पीछे की मंशा साफ है. वो चाहते हैं कि कैसे विपक्षी दलों में शामिल नेताओं को डराया जाए ताकि विपक्षी कुनबा कमजोर हो सके लेकिन देश की जनता ने मन बना लिया है INDIA का साथ देने का. वो लोग लाख कोशिश कर ले विपक्ष को डिफेम करने की लेकिन कुछ नहीं होगा।