KishanganjBiharNational

किशनगंज में वर्तमान और तत्कालीन डीईओ सहित 4 अधिकारियों को शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड

Google news

किशनगंज जिले में शिक्षा विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गयी है। जिसमें जिला स्तरीय चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। इन निलंबित अधिकारियों में किशनगंज जिले के वर्तमान और तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा को निलंबित कर दिया गया है।

मामले के संबंध में जो जानकारियां मिल रही है। उसके मुताबिक भ्रष्टाचार के आरोप में इन चारों अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है। जिले में बेंच डेस्क की खरीदारी, विद्यालय का जीर्णोद्वार, आईटी लैब की स्थापना, पेय जल और नाइट गार्ड बहाली सहित कई मामलों में बड़े पैमाने पर घोटाला करने के आरोप में इन अधिकारियों को निलंबित किया गया है।

माना जाता है की शिक्षा लोगों के जीवन का शुद्धिकरण का एक जरिया है। शिक्षा के द्वारा ही छात्र छात्राएं आज और बेहतर कल का आकलन किया जा सकता है। लेकिन शिक्षा से जुड़े अधिकारियों के द्वारा घोटाला किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण