भागलपुर शिक्षा विभाग के लाख सख्ती के बावजूद भी अधिकारी और शिक्षक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला भागलपुर सन्हौला थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय तेलवाड़ा की है जहां स्कूल में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आजेश्वर पांडे का नवनियुक्त शिक्षकों के साथ मटन चावल पार्टी करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधानाध्यापक शिला कुमारी और वर्तमान प्रधानाध्यापक श्यामानंदन सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था जिसे निपटने के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आजेश्वर पांडे स्कूल पहुंचे थे.
लेकिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवनियुक्त शिक्षकों के साथ स्कूल में ही मटन पार्टी करने में व्यस्त हो गए जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. हालांकि इस पूरे मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात कही है.