भागलपुर : बिहार सरकार द्वारा बच्चों की पढ़ाई को लेकर अनेकों शिक्षा से संबंधित योजनाएं चला रखी है। जहां छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को बिहार सरकार की तरफ से मुफ्त बढ़ाई को लेकर अभियान चलाया जा रहा है और मुक्त में पोशाक, साइकिल,किताबे और भोजन तक दी जा रही है, ताकि पड़ लिखकर बच्चों का भविष्य सुनहरा हो सके इसके अलावे उच्च शिक्षा के लिए भी बिहार सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसका सीधा लाभ छोटे-छोटे बच्चों सहित उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को दिया जा रहा है इसी कड़ी में नाथनगर प्रखंड स्थित नूरपुर इंटर स्कूल के छात्र छात्राओं को विहार सरकार के द्वारा स्कूल के माध्यम से पढ़ाई की किट को प्राचार्य के द्वारा वितरण किया गया।
वही इस संबंध में प्राचार्य ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा 9th और 12th के छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई सामग्री किट की व्यवस्था की गई है उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल 64 किट आई हुई है जिसका वितरण हम सभी बच्चों में कर रहे हैं वही दूसरे फेज में सभी बच्चों को भी पढ़ाई की किट उपलब्ध करा दिया जाएगा वही इंटर स्तरीय स्कूल के छात्र पढ़ाई की की तो पाकर काफी खुश हुए और सभी छात्रों ने बिहार सरकार को धन्यवाद ज्ञापन किया।