पटना: शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने बड़ा बयान दिया है । उन्होंने कहा है कि उन्हें राजनीति करने की बजाए तैयारी में लग जाना चाहिए। बता दें कि नीतीश कुमार के पुस्तक विमोचन के मौके पर पटना के ज्ञान भवन पहुंचे शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर को मीडिया ने घेर लिया, जिसके बाद शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि भाजपा ने 18 करोड़ नौकरी देने का वादा किया लेकिन अब क्या? बीजेपी ने सिर्फ धोखा दिया है। बीजेपी कोर्ट जाकर मामले को रोकना चाहती है।
शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि हमारी सरकार लाखों युवाओं को नौकरी देने जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि कम-से-कम 1 लाख 78 हजार की बहाली में तकरीबन 1 लाख 60 हजार बच्चे बिहार के आएंगे। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
बीजेपी पर भड़कते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि लाखों लोगों की नियुक्ति का हम रास्ता खोल रहे हैं तो आप कोर्ट में इस मामले को फंसाना चाहते हैं। सीधी-सीधी बात है कि आरक्षण को लगाकर कम-से-कम 60 फीसदी बच्चों का सीट आरक्षित होगा और फिर आगे की जो सीटें हैं, उसमें कम-से-कम 80-90 परसेंट बच्चे हमारे होंगे तो पौने दो लाख में 1 लाख 60 हजार के करीब हमारे बच्चे आएंगे।