पटना। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापन के लिए नई नीति पर काम चल रहा है। इसमें दिव्यांग, असाध्य रोगों से पीड़ित, महिला एवं शिक्षक दंपती से जुड़े मामले को प्राथमिकता दी जाएगी।
विशेष परिस्थितियों का भी ख्याल रखा जाएगा। शिक्षा मंत्री बुधवार को जदयू कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे। शिक्षा मंत्री ने ऑनलाइन हाजिरी के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि पारदर्शिता लाने के लिए विभाग की ओर से यह निर्णय लिया गया है। बेहतरी के लिए तकनीक का उपयोग जरूरी है।