बिहार में शिक्षा क्रांति, प्रदेश में खुलेंगे 836 पीएम श्री स्कूल, जानिए क्या है पूरा प्लान?

IMG 1089IMG 1089

बिहार में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के 836 माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों को प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) विद्यालय योजना के तहत चयनित किया गया है। इन स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई होगी, जिससे छात्रों को एक ही शिक्षण और प्रशासनिक इकाई में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी।

इन विद्यालयों में पास के मध्य विद्यालयों (कक्षा 6 से 8) के छात्रों और शिक्षकों का विलय किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

NDimg5bbf3f7e63da4fa9ad66f5087245bb526NDimg5bbf3f7e63da4fa9ad66f5087245bb526

पीएम श्री विद्यालयों की विशेषताएं:

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत उन्नत शिक्षण प्रणाली

राज्य व केंद्र सरकार की विशेष आर्थिक सहायता

कौशल विकास के लिए आधुनिक सुविधाएं

आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित कर अन्य स्कूलों को सहयोग

NDimg2867e7a246384c588bc05efa6144ec487NDimg2867e7a246384c588bc05efa6144ec487

क्या है पीएम श्री विद्यालय

पीएम श्री विद्यालय, भारत सरकार की एक केंद्र प्रायोजित योजना है। इसका मकसद बेहतर विद्यालय की स्थापना करना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत यह फैसला लिया गया है। इन विद्यालयों को भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से विशेष मदद भी की जाएगी ताकि ये सभी एक आदर्श प्रस्तुत कर सकें। बच्चों को पठन-पाठन के लिए बेहतर माहौल तैयार किए जाएंगे। बच्चों के कौशल विकास को लेकर भी आवश्यक सुविधाएं इन विद्यालयों में बहाल की जाएंगी। ये स्कूल अपने नजदीक के अन्य विद्यालयों को भी हर तरह से सहयोग करेंगे।

इस बदलाव से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और छात्रों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp