बिहार में दिखेगा बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात का असर, बारिश को लेकर अलर्ट जारी

GridArt 20240908 135252899

बिहार में मानसून की चाल धीमी पड़ गई है. जिसकी वजह से कई जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिल रही है. दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात का असर अब पटना समेत कई इलाकों पर नजर आ रहा है. आज इस चक्रवात के ओडिशा तट से टकराने के संभावना है. जिसके बाद आने वाले दो दिनों तक बिहार में एक बार फिर भारी बारिश हो सकती है।

बारिश में आई कमी: बता दें कि जून से लेकर अब तक बिहार में मानसून के दौरान सामान्य से कम वर्षा दर्ज की गई है. वहीं 7 सितंबर तक प्रदेश में 828.7 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए थी लेकिन अब तक सिर्फ 614.3 मिलीमीटर वर्षा ही हुई है. जिसकी वजह से सामान्य से 26 परसेंट कम बारिश दर्ज की गई है. सात वहीं पिछले 24 घंटो में सीतामढ़ी का पुपरी 39.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राज्य का सर्वाधिक गर्म स्थान रहा।

11 सितंबर से जोरदार वर्षा: पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान रोहतास के डेहरी में 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. इस दौरान राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 35.2 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले तीन दिनों के दौरान मौसम में ज्यादा बदलाव के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. इस दौरान कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. वहीं 11 सितंबर से बारिश में वृद्धि की संभावना जताई गई है. बता दें कि आने एक महीने के अंदर मानसून की विदाई हो जाएगी, जिसकी वजह से बारिश में लगातार गिरावट आ रही है।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.