बिहार में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का दिखेगा असर, इन 19 जिलों के लिए अलर्ट जारी, तेज हवा के साथ -साथ होगी भारी बारिश

IMG 5935 jpegIMG 5935 jpeg

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात ‘दाना’ 24 या 25 अक्टूबर को ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट से टकरा सकता है। ‘दाना’ का असर बिहार के कई भागों में भी देखने को मिलेगा। इस दौरान तेज हवा के साथ कुछ जिलों में भारी वर्षा हो सकती है।

तूफान ‘दाना’ का दिखेगा असर

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार गुरुवार को ‘दाना’ गंभीर चक्रवात के रूप में आगे बढ़ेगा। इसके प्रभाव से पटना सहित 19 जिलों नालंदा, जहानाबाद, गया, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय, जमुई, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, सुपौल में 30-40 किमी प्रतिघंटा के साथ तेज हवा चलेगी।

इन 19 जिलों के लिए अलर्ट जारी

शुक्रवार को पटना समेत बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, अरवल, भोजपुर, नालंदा, जहानाबाद, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, भोजपुर, बांका और जमुई में आंधी-पानी को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp