बिहार में भी दिखेगा चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर, बदल सकता है इन जिलों का मौसम

GridArt 20231205 090551599

देश के दक्षिणी राज्यों में चक्रवात मिचौंग का कहर देखने को मिल रहा है। तमिलनाडु में भी दो लोगों की मौत भी हो गयी है। वहीं चेन्नई में अलग-अलग घटनाओं में अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। रनवे पर पानी भरने के कारण कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को तुफान के दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तट को पार करने की संभावना है। इसी बीच मौसम विभाग ने बिहार पर इस तुफान का क्या असर होगा इसकी जानकारी दी है।

मौसम विभाग के मुताबिक, मिचौंग तूफान बिहार को साइड इफैक्ट के रूप में प्रभावित करेगा। इसके असर से बिहार के दक्षिणी-मध्य, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-प्रश्चिम में कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। 7 दिसंबर तक बारिश की संभावना जताई गई है हालांकि इसको लेकर किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

खासकर रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, नवादा, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा,लखीसराय, जमुई, बांका और मुंगेर समेत कुछ जिलों में एक-दो या कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। मिचौंग का बिहार पर सीधा असर नहीं होगा हालांकि बंगाल की खाड़ी में हलचल का प्रभाव जरूर देखने को मिल सकता है। मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे के तापमान में में 1-2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts