Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘दाना’ का असर भागलपुर में आज भी होगी बारिश

ByKumar Aditya

अक्टूबर 26, 2024
Cyclone weather rain cloud jpegThe severe cyclonic storm Remal is expected to make landfall between West Bengal's Sagar Island and the Khepupara coast near Mongla between 6:00 PM and 10:00 PM on May 26, with winds of 110-120 km/h and gusts up to 135 km/h. The IMD has issued a current warning in effect until May 28, which may be extended as necessary. Since morning, the sky over West Bengal has been cloudy, with rain and gusts. Even the birds are showing a flurry of activity in Tehatta, West Bengal, India, on May 26, 2024. (Photo by Soumyabrata Roy/NurPhoto via Getty Images)

भागलपुर। ओडिसा और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में तबाही मचाने वाली चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के असर से पूर्वी बिहार, कोसी-सीमांचल से लेकर सीवान तक के सात जिले बारिश में भीग रहे हैं। इन सात में से पांच जिले तो पूर्वी बिहार, कोसी-सीमांचल के जिले हैं।

भागलपुर की बात करें तो जहां गुरुवार को दोपहर बाद से ही बादल छाए हुए हैं तो ठंडी हवा ने मौसम को सुहाना कर रखा है। वहीं गुरुवार की शाम से लेकर आधी रात तक जिले में रिमझिम फुहार पड़ती रही तो वहीं आधी रात के बाद से लेकर शुक्रवार की साढ़े आठ बजे के बीच भागलपुर जिले के शाहकुंड में 8.6 मिमी, सुल्तानगंज में 8.4 मिमी, सन्हौला में 8.2 मिमी तो भागलपुर शहर में 7.9 मिमी बारिश हुई। वहीं बीते 24 के दौरान दिन का पारा जहां 5.9 डिग्री सेल्सियस लुढ़का तो वहीं रात का पारा भी 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 1.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि दाना के असर से होने वाली बारिश का दौर शनिवार तक चलेगा। इस दौरान जिले में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी। तेज हवा भी चल सकती है। इससे मौसम सुहाना बना रहेगा। हल्की ठंड का भी अहसास हो सकता है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading