Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

हरिद्वार में घने कोहरे और ठंड का असर, इतने दिन तक रहेगा ठंड, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

ByKumar Aditya

जनवरी 13, 2024
GridArt 20240113 134523250 scaled

हरिद्वार में ठंड कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। शीतलहर और घने कोहरे के कारण यहां जीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। शीतलहर के साथ आज दिनभर बादल छाए रहे। भारी ठंड के चलते सड़कों पर भी आवाजाही बेहद कम रही। दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की संख्या भी बेहद कम रही जिसके चलते यात्रियों और स्नानार्थियों से गुलजार रहने वाली हर की पौड़ी और अन्य घाटों पर सन्नाटा छाया रहा। इसके अलावा लोग जगह-जगह अलाव जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास करते दिखे।

4 दिन तक रहेगी शीत दिवस जैसी स्थिति

उत्तराखंड के कुछ जिलों में आज से अगले 4 दिन तक शीत दिवस जैसी स्थिति रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार जिले में 16 दिसंबर तक घना कोहरा छाने के साथ सर्द हवाएं चलने के आसार हैं।

इन जगहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था-

सड़कों और घाटों पर रहने वाले बेघरों और बाहर से आने वाले यात्रियों को सर्दी से बचाने के लिए जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र द्वारा हरिद्वार में बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, शिवमूर्ति, ललतारौ पुल, पोस्ट ऑफिस, हाथी पुल रैन बसेरा पुरुष, हाथी पुल रैन बसेरा महिला, रैन बसेरा अलकनंदा घाट, भीमगौड़ा बैरियर, हर की पौड़ी, सुभाष घाट, मालवीय द्वीप, मनसादेवी उड़न खटोल, पुरुषार्थी मार्केट, चण्डी घाट चौराहा, नाई घाट, सप्तऋषि, दुधाधारी चौक भूपतवाला, भारत माता मंदिर, शांतिकुंज, प्रेसक्लब हरिद्वार, डामकोठी गेट, मनसादेवी सीढ़ी मार्ग, चद्राचार्य चौक, रानीपुर हरिद्वार, रेलवे स्टेशन ज्वालापुर, जटवाड़ा पुल, हरिलोक कॉलोनी, शारदा नगर रेलवे फाटक, शंकराचार्य चौक, आर्यनगर चौक, बंगाली मोड़ कनखल, झंडा चौक, देश रक्षक कनखल, सतीघाट कनखल, सिंहद्वार सहित दर्जनों स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है।

हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल ने अधिकारियों को आवश्यकतानुसार अलाव जलाने और निराश्रितों व बेघरों को कंबल वितरित करने के निर्देश दिए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज (शनिवार) हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन दोनों जिलों में गंभीर शीत लहर होने के आसार हैं। जबकि देहरादून, पौड़ी और नैनीताल जिले में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया। इन जिलों के भी कुछ इलाकों में शीत लहर की स्थिति रहेगी।