DGP विनय कुमार की सख्ती का असर, आधी रात को खुद गश्त पर निकले SP
बिहार के नवनियुक्त डीजीपी विनय कुमार (DGP Vinay Kumar) की सख्ती का असर देखने का मिल रहा है। डीजीपी के निर्देश के बाद बिहार पुलिस(bihar police) एक्शन में आ गई है। एक तरफ जहां पुलिस ने फरार अपराधियों के घर की कुर्की का अभियान शुरू कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस के बड़े अधिकारियों ने खुद कमान संभाल लिया है। मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद(sp imran masood) खुद देर रात गश्ती पर उतर गए।
दरअसल, मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद जिले में बढ़ती चोरी और अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए देर रात करीब 1 बजे खुद कमान संभालते हुए रात्रि गश्ती पर निकल गए। इश दौरान उन्होंने मुंगेर और जमालपुर शहर के विभिन्न चौक चौराहों और गलियों में पुलिस सक्रियता का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने थाना में ड्यूटी पर तैनात जवानों और ओडी ऑफिसर की तैनाती और हाजत का भी हाल जाना।
रात्रि गश्ती के दौरान एसपी ने शहर के बस स्टैंड, रैन बसेरा, टैक्सी स्टैंड, पेट्रोल पंप, शहर की गलियों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के इलाकों में खुद पैदल भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए। रात में आ-जा रहे लोगों को भी रोक उनसे पूछताछ की और उन लोगों से पुलिस के बारे में फीडबैक भी लिया। एसपी ने बताया कि जब पुलिस रात में जागेगी, तभी जनता किसी भी भय के बिना चैन की नींद सो पाएगी।
उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में चोरी और अपराधिक घटनाएं बढ़ जाती है। जिस कारण पुलिस को अलर्ट रहने की जरूरत है। इस कारण शहर के लिए 10 पैदल गश्ती टीम का भी गठन किया गया है, जो रात्रि में अपने अपने एरिया में पैदल गश्ती करेगें और इसके अलावा भी एसडीपीओ, ट्रेनी अधिकारी, थानाध्यक्ष भी रात्रि में गश्ती कर विधि व्यवस्था संधारण का जायजा लेंग। इसके अलावा डायल 112 की गाड़ी भी 24 घंटा शहर में निकली रहती है। एसपी के औचक निरीक्षण की खबर से जिले के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.