सरकारी दफ्तर में गंदी छाया’ का असर! करौली बाबा से लगाई ‘इलाज’ की गुहार

IMG 1546IMG 1546

बिहार के सिकंदरा अंचल कार्यालय में इन दिनों अजीबोगरीब माहौल बना हुआ है। यहां कार्यरत एक कर्मचारी ने दावा किया है कि कार्यालय ‘गंदी छाया’ की चपेट में है, जिसके कारण दफ्तर का कामकाज प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजा गया, जिससे यह मामला अब सुर्खियों में है।

करौली बाबा से ‘दैवीय उपचार’ कराने की अपील

सिकंदरा अंचल कार्यालय के प्रभारी प्रधान सहायक प्रवीण कुमार पांडेय ने राजस्व विभाग को पत्र भेजकर कहा कि कार्यालय के कर्मचारी नियमानुसार सरकारी कार्य नहीं कर पा रहे हैं और समय पर दफ्तर नहीं पहुंच पा रहे हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि इसके पीछे गंदी छाया का प्रभाव है, जिससे मुक्ति पाने के लिए करौली बाबा से दैवीय उपचार कराने की जरूरत है।

अंचलाधिकारी ने लगाई फटकार

जब यह पत्र सार्वजनिक हुआ, तो मामला तूल पकड़ने लगा। प्रभारी अंचलाधिकारी विश्वजीत कुमार ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और तुरंत सिकंदरा पहुंचकर प्रभारी प्रधान सहायक को फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी कार्यालयों में इस तरह की अंधविश्वास से जुड़ी बातें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पत्र

प्रधान सचिव को भेजा गया यह पत्र अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। लोग इस मुद्दे को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं—कुछ इसे अंधविश्वास मान रहे हैं, तो कुछ इसे मजाकिया अंदाज में देख रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में सरकारी स्तर पर क्या कार्रवाई की जाती है।

whatsapp