इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर फैंस में जबर्दस्त क्रेज दिखाई दे रहा है। वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी होते ही कई जगहों पर होटलों के किराये लाख रुपये तक पहुंच गए हैं। शेड्यूल के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस दौरान फ्लाइट्स के किराये में भी जबर्दस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट्स का किराया मैच से एक दिन पहले 14 अक्टूबर को सबसे ज्यादा दिखाई देने लगा है। इन फ्लाइट्स के किराये में लगभग पांच गुना तक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
दिल्ली से अहमदाबाद 8900 रुपये
दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट का किराया आम तौर पर सबसे ज्यादा 6900 रुपये के आसपास रहता है। जबकि इसकी शुरुआती कीमत 2500 रुपये से शुरू हो जाती है। हालांकि ये डेट के हिसाब से बदलती रहती है, लेकिन ये किराया 7 हजार से ज्यादा दिखाई नहीं देता। अब 14 अक्टूबर को ये किराया 8900 रुपये दिखाई दे रहा है। हालांकि यह मैच वाले दिन 7900 और इसके एक दिन बाद 16 अक्टूबर को 5900 दिखाई दे रहा है।
मुंबई से अहमदाबाद 12800 रुपये
इसी तरह मुंबई से अहमदाबाद जाने के लिए 14 अक्टूबर को 12800 रुपये खर्च करने होंगे। जबकि आमतौर पर ये किराया कम से कम 2000 और ज्यादा से ज्यादा 4500 रुपये होता है। 14 अक्टूबर को कोलकाता से अहमदाबाद जाने के लिए 13 हजार रुपये खर्च करने होंगे। आमतौर पर ये किराया 6000-6500 रुपये होता है। इसी तरह आप बैंगलोर से अहमदाबाद जाना चाहते हैं तो आपको 7700 रुपये देने होंगे। जबकि आम दिनों में आप इसे 4500 तक में बुक कर सकते हैं।
5 अक्टूबर से होगी शुरुआत
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। भारत अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 8 अक्टूबर से करेगा। इसके बाद 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान से मुकाबला होगा। फिर भारतीय टीम अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी। जबकि वर्ल्ड कप 2023 का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।