Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में दिखा रेमल तूफान का असर, बगहा में तेज आंधी के साथ बारिश, कई जगह पेड़ गिरने से आवागमन बाधित

GridArt 20240531 113834915

बगहाः पूरे बिहार में हीट स्ट्रोक से 26 से ज्यादा लोगों को मौत हो गई वहीं बगहा में तेज आंधी और बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुरुवार की देर रात आंधी से साथ झमाझम बारिश हुए. इस कारण कई जगहों पर पेड़ और हाईटेंशन तार गिरने से इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है. बगहा शहर में पेड़ और तार गिरने से यातायात बाधित हो गया है. देर रात तक घंटों जाम की स्थिति बन गई।

पेड़ और बिजली के खंबे गिरेः बिहार में काफी गर्मी पड़ रही है लेकिन बहुत जल्द राहत की उम्मीद है. राज्य में रेमल तूफान का असर दिखने लगा है. बगहा में गुरुवार की रात करीब 8 बजे से शुरू हुई बारिश और तेज आंधी जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. कुछ लोगों की झोपड़ियां भी उड़ गईं. नगर थाना अंतर्गत NH 727 से सटे डीएम एकेडमी चौक पर पेड़ गिरने से आवागमन घंटो बाधित रहा।

बगहा में मौसम सुहानाः चिलचिलाती धूप और गर्मी की तपिश से लोग बेचैन थे. इसी बीच बारिश से लोगों को राहत मिली है. देर रात तकरीबन एक से दो बजे के बीच भी दोबारा बारिश हुई जिससे मौसम सुहावना हो गया है. लोग इस मौसम का आनंद ले रहे हैं. मौसम विभाग ने लू और गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया था. साथ हीं बारिश और वज्रपात होने की संभावना भी व्यक्त की थी।

बिहार में गर्मी से बेहालः बिहार में मौसम की बात करें तो पिछले तीन दिनों से हीट स्ट्रोक के कारण लोगों का हाल बेहाल है. बुधवार को जहां राज्य के सरकारी स्कूल में 100 से अधिक छात्र-छात्राएं बेहोश हो गई वहीं गुरुवार को राज्य में 26 से ज्यादा मजदूरों की मौत को गई है. हालांकि मौसम विभाग ने उम्मीद जताया है कि बिहार में जल्द ही बारिश की संभावना है. रेमल तूफान का असर बगहा में दिखना शुरू हो गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *