भागलपुर जिले में इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन को लेकर तेज हुई कवायद; चार्जिंग स्टेशन के लिए स्थल का हुआ चयन

electric buselectric bus

भागलपुर जिले में पीएम इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत को लेकर कवायद चल रही है। इसके लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर होगा। इसके बाद बिजली कंपनी बरारी रोड स्थित बीएसआरटीसी के प्रमंडलीय कार्यालय परिसर में पावर सब स्टेशन बनाएगी। परिसर में बसों के लिए 2400 केवीए का सब स्टेशन तैयार होगा। इसके लिए स्थल निरीक्षण कर लिया गया है।

बीएसआरटीसी के डिवीजनल मैनेजर पवन कुमार शांडिल्य ने बताया कि पावर सब स्टेशन के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हो जाने के बाद इसकी सूचना मुख्यालय को दी जाएगी। सब स्टेशन तैयार होने के बाद मुख्यालय स्तर से बसों के चार्जिंग स्टेशन तैयार करने की कवायद होगी। इसके लिए जल्द तय हो जाएगा कि परिसर में बसों के लिए कितने चार्जिंग स्टेशन होंगे।

हालांकि 20 चार्जिंग स्टेशन में 20 चार्जिंग प्वाइंट तैयार करने पर विचार चल रहा है। चार्जिंग स्टेशन तैयार हो जाने के बाद भागलपुर को 50 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिलेगी। इलेक्ट्रिक बसों के बारे में प्रमंडलीय डिवीजनल मैनेजर ने बताया कि एक बार इलेक्ट्रिक बसों को फुल चार्ज करने के बाद वह 260 से 300 किमी तक बिना किसी परेशानी के चलाई जा सकती है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
whatsapp