पटना को जाम से मुक्ति दिलाने की कवायद शुरू, इन रूटों पर फर्राटे भरने लगेंगी गाड़ियां

IMG 0543IMG 0543

राजधानी पटना को जाममुक्त बनाने की दिशा में काम शुरू हो गया है। पहले चरण में तीन प्रमुख सड़कों का चयन किया गया है। जिसमें बेली रोड, अशोक राजपथ और कंकड़बाग मुख्य सड़क (ओल्ड बाईपास) शामिल हैं। इन सड़कों पर जाम से मुक्ति के लिए तीन मुख्य अनुशंसाएं की गई हैं। सड़क और ट्रैफिक इंजीनियरिंग को दुरुस्त किया जाएगा, और अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा।

करीब एक महीने में पटना की सड़कों पर नए प्रयोग के तहत कई अहम बदलाव दिखने लगेंगे। पुलिस मुख्यालय के वरीय अधिकारियों के अनुसार, पटना को जाम मुक्त करने के लिए पिछले माह जनवरी में ही यातायात सर्वे कराया गया था। ट्रैफिक सर्वे की रिपोर्ट आ गई है, और इसे जल्द ही विकास आयुक्त के समक्ष पेश किया जाएगा।

इसके सार्थक परिणाम आने के बाद पटना की अन्य प्रमुख सड़कों में भी अनुशंसाएं लागू की जाएंगी। इसके बाद इसे मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, दरभंगा समेत अन्य शहरों में भी लागू करने की योजना है। यातायात सर्वे में वाहनों के दबाव से लेकर सड़क इंजीनियरिंग और अन्य बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है।

इस रिपोर्ट को फरीदाबाद स्थित ट्रैफिक संस्थान के विशेषज्ञों के अलावा पटना में तैनात सभी ट्रैफिक डीएसपी, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक एवं अधीक्षण अभियंता समेत अन्य अधिकारियों ने सभी पहलुओं का बारीकी से अध्ययन कर तैयार किया है।

whatsapp