भागलपुर | शहर में डेंगू के आठ ने मरीज गुरुवार को मिले। सदर अस्पताल में छह व मायागंज अस्पताल में दो डेंगू मरीजों की पहचान हुई। मायागंज में इलाजरत दो मरीज लामा यानी बिना बताए ही अस्पताल से चले गए। मायागंज अस्पताल के एमसीएच बिल्डिंग में संचालित डेंगू वार्ड को अब बंद कर दिया जाएगा। अधीक्षक डॉ. उदय नारायण सिंह ने बताया कि इस वार्ड में अब कोई डेंगू का मरीज भर्ती नहीं है। दूसरी ओर अब अस्पताल में डेंगू मरीजों की संख्या में कमी आ चुकी है। ऐसे में अब एमसीएच के डेंगू वार्ड को न केवल बंद कर दिया जाएगा, बल्कि यहां पर तैनात नर्सों एवं डॉक्टरों को उनके पूर्व तैनाती वाले विभाग में भेज दिया जाएगा। इसके बाद पेइंग वार्ड में भी डेंगू मरीजों को भर्ती नहीं किया जाएगा।
भागलपुर में डेंगू के आठ नए मरीज मिले, एक वार्ड होगा बंद


Related Post
Recent Posts