अपनी प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंची अंजू भारत लौटने के बाद से चर्चा में है. इस बीच अंजू ने ऐलान किया है कि वह अपने प्रेमी नसरुल्लाह को भारत लाने की विचार करेगी. अंजू का कहना है कि हालांकि इन सब चीजों से पहले अपने बच्चों की भविष्य बनाऊंगी. अंजू ने कहा है कि वह अपने वकील जेके सरोहा के साथ कानूनी कार्रवाई कर रही है ताकि वह अपने प्रेमी को भारत ला सके और इसका जल्द ही समाधान होगा. बता दें कि साल 2023 में अंजू अपने प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई थी. अंजू जब पाकिस्तान पहुंची तो दावा किया गया कि वह अवैध तरीके से पाकिस्तान गई है. हालांकि इस बीच पाकिस्तानी मीडिया ने इस बात की पुष्टि की कि अंजू वीजा के जरिए पाकिस्तान आई है और सीधा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऊपरी डीर जिले में पहुंच गई थी.
अंजू ने पाकिस्तान में करीब चार महीने से अधिक समय व्यतीत किया था. अंजू-नसरुल्लाह की दोस्ती फेसबुक से हुई थी और फिर दोनों लंबे समय तक बातचीत करते रहे, जिससे उनके बीच प्यार परवान चढ़ गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंजू का कहना है कि वह हरियाणा में ही अपना घर बनाएगी. अंजू ने कहा, ‘वह अपने प्यार के लिए पाकिस्तान गई थी. वह चाहती है कि अब उसका प्यार भारत आए. इसके लिए वह अपने वकील के साथ मिलकर जो कर सकती है, वह करने का प्रयास करेगी. अंजू के अधिवक्ता जेके सरोहा ने कहा, ‘अंजू फिलहाल दिल्ली में अपने दोनों बच्चों के साथ रह रही है और पाकिस्तान से लौटने के बाद अपने पति से उसने मुलाकात नहीं की है. हालांकि पति से मोबाइल पर बच्चों को लेकर बात हुई है.
बता दें कि जेके सरोहा अंजू की कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. पाकिस्तान से लौटकर आई अंजू से राजस्थान पुलिस भी सवाल-जवाब कर चुकी है और पूरे मामले की जांच कर रही है. अंजू ने बताया कि जब वह पाकिस्तान में थी तो पेशावर भी गई थी, जहां उसने शाहरुख खान के परिजनों से मुलाकात की थी. बता दें कि शाहरुख खान का पैतृक स्थल पेशावर है. वहां जाकर अंजू ने शाहरुख खान के परिवार के लोगों के साथ वीडियो भी बनाया था. अंजू ने कहा कि पाकिस्तान के लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई कि वह भारत से आई है तो वहां के लोगों ने बहुत प्यार दिया.