Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जिम ट्रेनर से रिलेशन, शादी से रोक रही थी एकता, मारकर DM आवास में दफना दिया

ByLuv Kush

अक्टूबर 28, 2024
IMG 6034 jpeg

कानपुर के पॉश इलाके सिविल लाइंस स्थित ग्रीनपार्क से चार महीने पहले अगवा कारोबारी की पत्‍नी का शव बरामद किया गया है। महिला की पहचान एकता गुप्‍ता (32) के रूप में हुई है।

चौंकाने वाली बात ये है कि हत्या के बाद एकता की लाश वीआईपी रोड पर डीएम आवास के अंदर दफना दिया गया था। कत्ल किसी और ने नहीं, बल्‍कि जिस जिम में एकता पिछले 4 साल से जा रही थी उसी के ट्रेनर ने किया है। पुलिस ने जिम ट्रेनर विमल सोनी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक एकता का जिम ट्रेनर के साथ रिलेशनशिप में थी और उसकी शादी तय होने से नाराज थी। हालांकि इस संबंध में एकता के पति राहुल गुप्ता की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है। पुलिस दबी जुबान में इस एंगल पर भी जांच कर ही है। पुलिस का कहना है विमल सोनी से पूछताछ के बाद ही हत्या का मकसद साफ होगा।

विमल सोनी का तिलक हो गया था, शादी से मना कर रही थी एकता

पुलिस ने बताया कि महिला एकता गुप्ता और जिम ट्रेनर विमल सोनी का संबंध था। पुलिस के मुताबिक, एकता जिम ट्रेनर के तिलक होने का विरोध कर रही थी, उसका हाल ही में तिलक हुआ था और वो किसी दूसरी लड़की के साथ शादी करने जा रहा था। एकता इससे नाराज थी, इसको लेकर दोनों में काफी बहस भी हुई थी।

एकता के पति राहुल गुप्‍ता ने कोतवाली थाने में रायपुरवा के शक्कर मिल खलवा निवासी जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ पत्नी को बहला-फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि जिम ट्रेनर ने पत्नी को प्रोटीन शेक के साथ नशीला पदार्थ दिया। इसके बाद उसे कार से लेकर चला गया था। जिम ट्रेनर की कार शोएब के नाम से रजिस्टर्ड थी। पुलिस ने जिम ट्रेनर और महिला के लापता होने के बाद 25 जून को कार बरामद की थी। कार में रस्सी, टूटा क्लेचर, तौलिया, सिम ट्रे व अन्य सामान मिला था।

गुस्‍से में मारा पंच, एकता की हो गई मौत

पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि जिम ट्रेनर विमल सोनी ने पूछताछ में बताया कि उसने महिला को गुस्‍से में एक पंच मार दिया था। पंच लगते ही एकता की मौत हो गई। उसके बाद वो कार से ही बॉडी लेकर डीएम कंपाउंड के बगल में क्लब में आया और वहीं पेड़ों के बीच में गड्ढा खोदकर उसको दफना दिया। आरोपी ने ये भी बताया कि हत्या करने के बाद वह गायब हो गया था।

डीएम की सुरक्षा में बड़ी सेंध

डीएम आवास में पूरी रात गश्ती रहती है। किसी भी गार्ड को भी खुदाई और दफनाने की भनक तक नहीं लगी। यह आश्चर्यजनक है। जिम ट्रेनर ने डीएम कैंपस की पूरी सुरक्षा में ही सेंध लगाकर अफसर को खुली चुनौती दे डाली है।

14 साल पहले हुई थी एकता-राहुल की शादी

राहुल और एकता की शादी 2010 में हुई थी। पति राहुल एक करीबी ने बताया कि एकता का मायका शुक्लागंज में है। उनका घर डिग्री कॉलेज के सामने एक अपार्टमेंट में है। एकता 2 साल से ग्रीन पार्क के जिम में जा रही थी। वहां वह रायपुरवा निवासी विमल सोनी से मिली। राहुल और एकता की एक बेटी 12 साल की है। उनका बेटा 9 साल का है।