आरा/अगिआंव। भोजपुर के पवना थाना क्षेत्र के खनेट गांव में बीमार चल रहे विकास मित्र की मौत के बाद जादू-टोने के आरोप में एक बुजुर्ग की लाठी और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना शनिवार की रात करीब 11 बजे की है।
खनेट गांव निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग का नाम पति मुसहर था। वहीं, विकास मित्र राम अवतार मुसहर उर्फ ढोरा मुसहर का 32 वर्षीय पुत्र कृष्णा मुसहर था।