मायागंज अस्पताल के डेंगू वार्ड में शनिवार को डेंगू के तीन नए मरीज भर्ती हुए हैं। इनमें एक मरीज भीखनपुर मोहल्ले के बुजुर्ग हैं। हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि भीखनपुर में 65 वर्षीय बुजुर्ग, इस्माईलपुर निवासी 16 साल का किशोर और खगड़िया जिला निवासी 38 साल का युवक एलिजा जांच में डेंगू पॉजिटिव मिले तो उसे फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल के डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया। वहीं भर्ती डेंगू के दो मरीज स्वस्थ होने के बाद शनिवार को डिस्चार्ज होकर घर चले गये। अभी भी छह मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक यहां पर हुए इलाज के हिसाब से आदमपुर, कुतुबगंज व भीखनपुर डेंगू प्रभावित हैं। हालांकि भीखनपुर में अब तक फॉगिंग के लिए नगर निगम की टीम नहीं पहुंच सकी है।
अब तक 18 मरीजों का हो चुका है इलाज
यूं तो कहने के लिए शहर के दोनों अस्पतालों (मायागंज अस्पताल एवं सदर अस्पताल) में डेंगू वार्ड बनाए गए हैं। सदर अस्पताल के 14 बेड डेंगू वार्ड में अब तक एक भीमरीज भर्ती नहीं हुआ है। सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू ने बताया कि सदर अस्पताल में एलिजा जांच की सुविधा शुरू हो चुकी है। हालांकि एलिजा जांच में एक भी डेंगू का कन्फर्म मरीज नहीं मिला है। वहीं मायागंज अस्पताल के फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल के डेंगू वार्ड में कुल 18 डेंगू के मरीजों का इलाज कर घर भेजा जा चुका है।
एक दर्जन वार्डों में छोटी मशीन से हुई फॉगिंग
शहर के एक दर्जन मोहल्लों में शनिवार को फॉगिंग कराई गई। वार्ड संख्या चार, पांच, छह, 17, 18, 19, 32, 33, 34, 42 से 44 की गलियों से लेकर चौक तक में फागिंग की गई। रविवार को भी शहर में फॉगिंग अभियान चलाया जाएगा।
डेंगू वार्ड में मच्छरदानी का इस्तेमाल अनिवार्य, दवा उपलब्ध
मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने बताया कि डेंगू वार्ड के हरेक बेड पर एक-एक मच्छरदानी लगा दी गई है। वार्ड की स्टाफ नर्स को आदेश दिया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि हरेक डेंगू का मरीज मच्छरदानी का इलाज के दौरान इस्तेमाल करें। वहीं एचओडी मेडिसिन को निर्देश दिया गया है कि वे समय-समय पर डेंगू वार्ड में उपलब्ध दवाओं की सूची का जायजा लेते रहें और दवा की अनुपलब्धता की दशा में स्टोर से दवा इंडेंट कराने के लिए अपने विभाग की सिस्टर इंचार्ज को निर्देश देंगे। वहीं हेल्थ मैनेजर को जिम्मेदारी दी गई है कि वह तीन बार (सुबह नौ बजे, दो बजे व रात नौ बजे) डॉक्टरों द्वारा राउंड लगाना सुनिश्चित करेंगे।