लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुआ चुनाव आयोग, इन इलाकों पर होगी विशेष नजर
अगले 4 से 5 महीने बाद लोकसभा का चुनाव होना है ऐसे में इस चुनाव को लेकर आयोग अभी से ही तैयारी में जुट गया है। ऐसे में लोकसभा आम चुनाव को लेकर बिहार में संवेदनशील इलाकों को चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
दरअसल, बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी को अपराध एवं धनवल के इस्तेमाल वाले संभावित इलाकों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ अभी से ही कमजोर वर्ग के मतदाताओं के निवास स्थल एवं पिछले आम चुनाव के दौरान जहां अपराध एवं नशीले पदार्थ की रोकथाम को लेकर अत्यधिक मामले सामने आए थे उन्हें चिन्हित करने की बातें कही गई है।
उधर, बिहार के चुनाव के दौरान अवैध शराब, गांजा एवं नशीले पदार्थ के आने वाले सभी रास्ते को सील किया जाएगा। इसके लिए सीमावर्ती इलाकों में भी पुलिस चेक पोस्ट एवं जिला पुलिस बल को निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया।इसके साथ ही राज्य में कमजोर भर के मतदाताओं को डराने या ललाट देने वालों पर शख्स कार्रवाई होगी निर्वाचन विभाग के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय स्तर से भी कार्य योजना बनाई जा रही है इसको लेकर बिहार के मुख्य निर्वाचन प्राधिकारी द्वारा प्रारंभिक स्तर की बैठक भी आयोजित की जा चुकी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.