अमित शाह के हेलीकॉप्टर की चुनाव आयोग ने ली तलाशी, जेपी नड्डा के चॉपर को भी रोका

PhotoCollage 20240514 000125737

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हेलीकॉप्टर की जांच को एक ‘नियमित प्रक्रिया’ बताते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के हेलीकॉप्टर की भी तलाशी ली गई थी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने साथ ही उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि खड़गे के हेलीकॉप्टर की जांच विपक्ष को निशाना बनाने का एक तरीका था। खरगे ने शनिवार को राज्य में कुछ चुनावी रैलियों में कहा था कि समस्तीपुर में अधिकारियों ने उनके हेलीकॉप्टर की जांच की थी, जिसका कांग्रेस के सहयोगी दलों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘यह आरोप कि केवल एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता के हेलीकॉप्टर की जांच की गई, निराधार है।’ उन्होंने पोस्ट में खरगे या कांग्रेस का नाम नहीं लिया, लेकिन बताया कि शाह और नड्डा के हेलीकॉप्टर की भी इसी तरह जांच की गई थी जब वे पिछले महीने बिहार में थे।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों के लिए सोमवार को मतदान चल रहा है। मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 1717 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इस चरण में पांच केंद्रीय मंत्रियों, दो पूर्व क्रिकेटर्स और एक फिल्म अभिनेता सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है।

543 लोकसभा सीटों में तीसरे फेज तक 283 सीटों पर मतदान हो गया है। पहले चरण में 102, दूसरे में 88, तीसरे में 93 संसदीय क्षेत्रों में चुनाव कराए गए। सोमवार तक कुल 379 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा। बाकी 3 चरणों में 163 सीटों पर वोटिंग होगी।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.