Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

फर्जी वोटरों को जोड़कर चुनाव में धांधली : ममता बनर्जी

ByKumar Aditya

फरवरी 28, 2025
mamta banerjee

कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर चुनाव आयोग की मिलीभगत से मतदाता सूची में हेरफेर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र और दिल्ली में भी इसी तरह से फर्जी वोटरों को जोड़कर चुनावों में धांधली की गई थी और अब यही तरीका बंगाल में अपनाया जा रहा है।

सीएम ने गुरुवार को राज्य के हर जिले में मतदाता सूची की गड़बड़ियों की जांच के लिए एक समिति गठित की। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मतदाता सूची की जांच करें, क्योंकि एनआरसी और सीएए के नाम पर असली मतदाताओं के नाम हटाए जा सकते हैं। उधर, टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी से किसी भी तरह के मनमुटाव से इंकार किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह पार्टी के अंदर मौजूद धोखेबाजों को बेनकाब करते रहेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *