‘राम नहीं चुनाव आ रहे हैं…’, अयोध्या को लेकर किए ट्वीट पर ट्रोल हुए तेज प्रताप यादव

GridArt 20240123 143413524

अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। देश भर में इसको लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हालांकि यह मुद्दा राजनीति के केंद्र में भी रहा है। अब बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिस पर तमाम लोगों की टिप्पणियां आ रही हैं।

बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि राम नहीं आ रहे हैं ! चुनाव आ रहे हैं ! श्री राम तो हमारे मन में, हृदय में और कण-कण में विराजमान हैं पूर्व से ही।

उन्होंने आगे लिखा कि सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री राम, विष्णु जी के अवतार हैं और भगवान विष्णु के अन्तिम अवतार “कल्कि अवतार” को कलियुग का अंत होने के बाद धर्म की पुनर्स्थापना के लिए आना बाकी है। सियावर रामचंद्र की जय

तेज प्रताप यादव के इस पोस्ट पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक ने लिखा कि आप तो कृष्ण भक्त थे ना, फिर रामचन्द्र की जय क्यों बोल रहे हैं? आपको शायद मालूम ही नहीं, भगवान राम और कृष्ण एक ही हैं। चुनाव आते जाते रहेंगे, पर हमारी आस्था श्रीराम पर कभी भी कम नहीं होगी। एक ने लिखा कि तेजू भैया टेस्ट करते रहते हैं कि कहीं लोग समझदार तो नहीं हो गए।

एक ने लिखा कि बिहार सरकार के पोस्टर और बैनर से राजद के नेता गायब हो रहे हैं, इस पर ध्यान देने की जगह पर तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। एक ने लिखा कि चुनाव तो हर 5 साल पर आता रहा लेकिन राम मंदिर 500 सालों से क्यों नहीं बना! एक ने लिखा कि बिहार पर फोकस करिए, राम मंदिर को लेकर हमें पता हैं कि क्या हो रहा है और क्या होना चाहिए।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.