राजधानी पटना के होटल मौर्या में इलेक्ट्रिक वाहन एक्सपोका आयोजन किया गया है, जिसमें 10 से अधिक मोटर वाहन कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रदर्शनी करेंगी. परिवहन विभाग, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और डब्ल्यू आर आई इंडिया के सहयोग से इलेक्ट्रिक वाहन एक्सपो का आयोजन किया गया है. शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सीएम के अलावे कौन-कौन होंगे शामिल?
परिवहन मंत्री शीला मंडल भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी. इस कार्यक्रम में ब्रिटिश हाई कमिश्नर से भी दो सदस्यीय टीम आ रही है. इसके साथ ही नीति आयोग के सलाहकार सुधेन्दु ज्योति सिन्हा कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।
क्या बोले विभागीय सचिव?
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल के अनुसार इलेक्ट्रिक वाहन एक्सपो में लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन टेक्नोलॉजी बैटरी तकनीक एसेसरीज सर्विस और लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानकारी दी जाएगी. इलेक्ट्रिक वाहन एक्सपो में चार पहिया और दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ-साथ आई साइकिल भी मुख्य आकर्षण के केंद्र बनेंगे. एक्सपो में हुंडई मोटर टाटा मोटर्स महिंद्रा ऐंड महिंद्रा एमजी हेक्टर मारुति टोयोटा हीरो इलेक्ट्रिक ओला जैसी कंपनियां अपने वाहनों का प्रदर्शन कर रही हैं।
इलेक्ट्रिक वाहन नीति को कैबिनेट की मंजूरी
बिहार सरकार की ओर से हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहन नीति की मंजूरी कैबिनेट से दी गई है, जिसमें दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन तक में सरकार की ओर से छूट दी जा रही है. दो पहिया वाहन में पहले 10000 इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर प्रति किलो वाट ₹5000 की छूट मिलेगी तो वहीं मोटर वाहन टैक्स में 75% की छूट सरकार देगी।
बिहार सरकार की ओर से रियायत
चार पहिया वाहन में प्रति किलो वाट ₹10000 के हिसाब से छूट और अधिकतम सवा लाख रुपए तक छूट मिलेगी. एससी-एसटी को डेढ़ लाख तक की छूट होगी. 1000 पहले वाहन खरीदने वालों तक यह छूट लागू रहेगी. वहीं मोटर वाहन टैक्स में भी 75% की छूट मिलेगी. बिहार सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक वाहन नीति लागू होने के बाद इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों की गतिविधियां बिहार में बढ़ने लगी है।