बेतिया में सोमवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब अपराधियों ने बिजली विभाग के कार्यपालक सहायक संजीव कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी। संजीव अपनी पत्नी के साथ रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, लेकिन अचानक दो बाइक पर सवार चार हथियार से लैस बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। पहले चाकू से गोदकर उन्हें घायल किया और फिर नजदीक से गोली मार दी। यह भयावह वारदात उनकी पत्नी की आंखों के सामने हुई, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान संजीव कुमार के रूप में हुई है। नरकटियागंज में विद्युत विभाग के कार्यपालक सहायक था। डॉक्टर के मुताबिक 5 से 6 जगह चाकू गोदा गया है। फिर गोली मारी गयी है। सीने में इसके गहरे जख्म है। नरकटियागंज से प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां संजीव कुमार की मौत हो गयी।
संजीव कुमार की पत्नी निशा वर्णवाल ने बताया कि ‘हम लोग सुबह 7 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। अभी घर से 700 मीटर ही पहुंचे थे, तभी पीछे से बाइक पर सवार 4 हथियारबंद बदमाश हमारे पास आए।’ और मेरी आंखों के सामने ही बदमाशों ने पहले पति को चाकू से शरीर पर कई जगहों पर गोदा, फिर लगातार 3 गोली मार दी। घटना के बाद अपराधियों ने मेरे चेहरे पर दुपट्टा रखकर भी गोली चलाई। जब तक हम कुछ समझ कर उन लोगों को पकड़ पाते, उससे पहले ही सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष अवनीश कुमार घटनास्थल पहुंचे। एसडीपीओ ने घटना की पुष्टि करते हुए छानबीन की बात कही है।”चाकू और गोली मारकर हत्या हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.