भागलपुर के तिलकामांझी स्थित एक विवाह भवन में इलेक्ट्रो होम्योपैथिक साइंटिफिक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य सहित दूसरे राज्यों से भी इलेक्ट्रो होम्योपैथिक से जुड़े विशेषज्ञ डॉक्टर ने इस सेमिनार में हिस्सा लिया। इस दौरान चिकित्सकों ने बताया कि यह होम्योपैथिक से एकदम अलग इलाज है और इसमें कई तरह के बीमारियों का कम खर्चे में इलाज किया जाता है।
जिसको लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग विलुप्त होते इलेक्ट्रो होम्योपैथिक विधि से अपना इलाज कम खर्चे में करवा कर स्वस्थ हो सकते है।
जिसको लेकर यह सेमिनार का आयोजन किया गया है। वहीं सरकार से भी मांग की गई है कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता दी जाए। जिससे गरीब लोगों का इलाज कम खर्चे में किया जा सके। इस दौरान काफी संख्या में चिकित्सक मौजूद थे।