केरल उत्सव में बेकाबू हुआ हाथी, लोगों को पटक-पटककर फेंका, देखें हैरान कर देने वाला VIDEO

2025 1image 15 23 329763455angryhathi

केरल के मल्लप्पुरम जिले के तिरुर में एक उत्सव के दौरान अचानक एक हाथी भड़क गया जिससे अफरातफरी मच गई। इस घटना में 17 लोग घायल हो गए जिनमें से एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

बता दें कि यह घटना तिरुर टाउन में आयोजित पुदियांगडी उत्सव के दौरान हुई। उत्सव के दौरान श्रीकुट्टन नामक हाथी अचानक ही हिंसक हो गया और उसने आसपास की भीड़ पर हमला कर दिया। हाथी की बेकाबू स्थिति से वहां मौजूद लोग डर गए। हाथी ने लोगों को अपनी सूंड से पटक-पटक कर फेंका जिससे भारी अफरा-तफरी मच गई।

एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे हाथी ने एक व्यक्ति के पैर को अपनी सूंड में लपेटा और फिर उसे हवा में उठाकर नीचे फेंक दिया। वीडियो में यह भी नजर आता है कि हाथी के आसपास बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे जो अचानक हाथी के भड़कने से घबरा गए।
इस घटना के बाद आसपास के लोग डरकर भागे और हाथी से दूरी बनाई। उसके बाद हाथी पर काबू पाया गया। यह घटना मंगलवार रात करीब 12:30 बजे हुई जब उत्सव के अंतिम दिन लोग जमा थे।
वहीं घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.