Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

एल्विश यादव ने Big Boss में मचाया तहलका; ‘बंदी तेरी, रोमांस मेरा’ के कमेंट से तिलमिला उठे अविनाश सचदेव

ByKumar Aditya

जुलाई 20, 2023
GridArt 20230721 041626110 scaled

बिग बॉस ओटीटी 2′ का प्रीमियर पिछले महीने हुआ था और यह तब से हर तरह के कारणों से चर्चा में रहा है। हाल ही में यूट्यूबर एल्विश यादव और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आशिका भाटिया वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में शो में आए। ऐसी अटकलें हैं कि यूट्यूबर ध्रुव राठी की शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। यह कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस में कैप्टेंसी टास्क हमेशा काफी मजेदार रहे हैं। लेकिन इस बार तो हद ही हो गई। एल्विश यादव के हाथ में कमान आते ही उन्होंने घरवालों की नाक में दम कर दी और खासकर अविनाश और फलक से खूब पंगे लिए।

Bigg Boss OTT 2 के नए एपिसोड में Elvish Yadav के ‘तानाशाही’ टास्क के कारण घर में काफी बहस हो गई। टास्क में ये था कि अगर ये सफलतापूर्वक किया जाता है, तो एल्विश को कप्तान के रूप में अपनी जगह सुरक्षित करने का मौका मिलेगा। शुरुआत में एल्विश फलक नाज़ को अपने शब्दों को दोहराने के लिए कहते हैं। यहां, एल्विश फलक से कई बातें कहलवाते हैं, जिनमें से कुछ सरासर अविनाश के खिलाफ हैं।

अविनाश और एल्विश में छिड़ी जंग

बाद में जब अविनाश कुर्सी पर आकर बैठते हैं और उन्हें भी एल्विश की बातों को दोहराना होता है, तो अविनाश ऐसा बिल्कुल नहीं करते। फिर वे बहस में पड़ जाते हैं और एल्विश कहते हैं कि जब अविनाश एलिमिनेट हो जाएगा, तो वह उसकी पीठ पीछे कई काम करेंगे। अविनाश उन्हें आगे बोलने के लिए कहते हैं। एल्विश कहते हैं, ‘बंदी तेरी, रोमांस मेरा।’ ये जाहिर तौर पर वो फलक को लेकर कहते हैं और फलक काफी गुस्सा हो जाती हैं।

एल्विश का अविनाश को लेकर ये कमेंट

ये सब होने के बाद फलक जोर से चिल्लाती हैं, ‘मेरा नाम मत लो, तुम मेरा नाम क्यों ले रहे हो? आप किसके बारे में बात कर रहे हैं?’ एल्विश कहते हैं, ‘मैंने किसी का नाम नहीं लिया।’ अविनाश कुर्सी से उठते हैं और एल्विश की ओर बढ़ते हैं। अभिषेक मल्हान उन्हें शांत करने की कोशिश करते हैं। अविनाश ने टास्क बंद कर दिया और कहा कि वह नहीं चाहते कि एल्विश कैप्टन बने। अभिषेक और अविनाश में बहस हो गई। अभिषेक चाहते हैं कि एल्विश कैप्टन बनें, वहीं अविनाश उनके खिलाफ हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading