Elvish Yadav Stopped In Kota: राजस्थान के कोटा में पुलिस ने एल्विश यादव को रोका, पूछताछ के बाद छोड़ा

GridArt 20231104 201053295

ओटीटी बिग बॉस 2 (OTT Bigg Boss 2) विनर एल्विश यादव को राजस्थान के कोटा में पुलिस ने रोक लिया। करीब आधे घंटे तक पूछताछ और फिर नोएडा पुलिस को जानकारी के बाद एल्विश यादव को छोड़ दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, एल्विश यादव को कोटा के ग्रामीण इलाके में पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोका। इसके बाद उन्हें पुलिस थाने ले जाया गया। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने पंजाब नंबर की एक कार देखी। कार में चार से पांच लोग सवार थे। पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि कार में बैठे लोगों में से एक का नाम एल्विश यादव है।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली कि किसी प्रकरण में एल्विश यादव का नाम है। इसके बाद कोटा पुलिस ने नोएडा पुलिस से बात की और मामले की जानकारी दी। नोएडा पुलिस की ओर से बताया गया कि एल्विश यादव वांक्षित नहीं है। इसके बाद कोटा पुलिस ने एल्विश यादव को जाने दिया। बता दें कि रेव पार्टियों में सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई थी। आरोप है कि पार्टियों में जहर सप्लाई करने के लिए एल्विश यादव मोटी रकम वसूलते थे।

उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खबर के आने के बाद सलमान खान ने एल्विश यादव का सपोर्ट किया था। हाल ही में ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) के सेट पर एल्विश यादव को देखा गया था। एल्विश बिग बॉस के सेट पर म्यूजिक वीडियो ‘बोलेरो’ (Bolero) के प्रमोशन को लेकर पहुंचे थे।

सलमान ने एल्विश को दी थी सलाह

रेव पार्टी केस में फंसे एल्विश यादव के बिग बॉस के सेट पर पहुंचने के बाद सलमान खान ने उन्हें सलाह दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने एल्विश से कहा था कि जब कोई साधारण शख्स, ऊंचाई पर पहुंच जाता है तो लोग उससे जलने लगते हैं, ये सब होता रहता है, तुम इन सबकी परवाह मत करना। सलमान ने एल्विश से कहा था कि तुम सक्सेसफुल हो।

दरअसल, सोशल मीडिया पर हाल ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एल्विश अपने गले में सांप डाले दिख रहे थे। वीडियो के वायरल होने के बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि ये सीन एक म्यूजिक वीडियो का है, जिसे करीब 6 महीने पहले शूट किया गया था। वीडियो के सामने आने के बाद, PFA (People for Animal) नाम की एनजीओ ने एल्विश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। बता दें कि PFA भाजपा सांसद मेनका गांधी का NGO है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, PFA में एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के रूप में काम करने वाले गौरव गुप्ता ने उत्तर प्रदेश के नोएडा पुलिस में एल्विश यादव के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। गौरव के मुताबिक, हमें पिछले कुछ दिनों से नोएडा और आसपास के इलाकों के कुछ फार्म हाउस में रेव पार्टी आयोजित करने की जानकारी मिल रही थी, जिसमें स्नेक वेनम सप्लाई किया जाता था।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.