बाथरूम जाने के बहाने कपड़े की दुकान से 20 हजार चोरी कर भागा कर्मचारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

BREAKING RPR e1699296270212

दुकान के गले से 20 हजार चोरी करने वाले तुलसी तांडी को गिरफ्तार किया गया है. प्रिंस दुसेजा के द्वारा मालवीय रोड रायपुर में कपड़े का दुकान का संचालन किया जाता है, जहां 15.10.2023 से तुलसी तांडी दुकान में काम करता था जो की 17.10.2023 को रात्रि 08:00 बजे बाथरूम जा रहा है कहकर चला गया जो वापस नहीं आया दूसरे दिन भी दुकान नहीं आया जिससे संदेह होने पर प्रार्थी द्वारा जब दुकान का गल्ला चेक किया तो 20000/- रूपये नहीं होने की जानकारी मिली।

जिसके बाद सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर तुलसी तांडी दुकान के गल्ले से रूपये निकलते हुए दिखा की रिपोर्ट पर थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 292/2023 धारा 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान दुकान के तथा दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए आरोपी तुलसी तांडी को पकड़कर पूछताछ करने पर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से 3,000/- रूपये नगद शेष रकम को खाने पीने की चीजों में खर्च कर देना बताया एवं 01 नग मोबाइल कीमती 7,000/- रूपये बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर जेल निरुद्ध किया गया।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.