कर्मचारियों को मिला न्यू ईयर गिफ्ट, इस कंपनी ने तोहफे में दी Tata की कार, Royal Enfield और Activa

IMG 8291

चेन्नई बेस्ड सरमाउंट लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने अपने कर्मचारियों को नए साल के मौके पर शानदार तोहफे दिए हैं. कंपनी ने 20 कर्मचारियों को उनकी मेहनत और डेडिकेशन के लिए Tata की कार, Royal Enfield बाइक और Honda Activa स्कूटर गिफ्ट में दी हैं. इन तोहफों को देने का मकसद कर्मचारियों को और बेहतर करने के लिए प्रेरित करना और उनके अच्छे काम को सम्मानित करना था.

इन गिफ्ट से कर्मचारियों में और ज्यादा काम करने का जज्बा आएगा. वे अपने काम में और बेहतर तरीके से परफॉर्म करेंगे. एजेंसी के हवाले से कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि गिफ्ट के तौर पर कार, बाइक और स्कूटर कर्मचारियों को उनकी मेहनत और सफलता के लिए दिए गए हैं. इस तरह के तोहफे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हैं और उन्हें कंपनी के साथ जुड़ने का एक अच्छा एहसास कराते हैं.

लॉजिस्टिक्स कंपनी ने दिया गिफ्ट

कर्मचारियों को गिफ्ट देने वाली सरमाउंट लॉजिस्टिक्स का हेडक्वार्टर चेन्नई में है. यह कंपनी लॉजिस्टिक्स यानी माल ढुलाई की समस्याओं का समाधान करती है. यह कंपनी माल ढुलाई में देरी, ट्रांसपेरेंसी की कमी और सप्लाई चेन से जुड़ी दूसरी प्रॉब्लम्स को भी सुलझाने का काम करती है.

कंपनी का मकसद ट्रेडर्स को सस्ता, फास्ट और पर्यावरण के प्रति जागरूक लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन देना है. इसके फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर डेन्जिल रायन का कहना है कि उनका मिशन यह है कि छोटे से लेकर बड़े सभी ट्रेडर्स के लिए लॉजिस्टिक्स को आसान और प्रभावी बनाया जाए.

गिफ्ट देने और सराहने से मिलता है फायदा

डेन्जिल रायन ने यह भी कहा कि जब कर्मचारियों को उनके अच्छे काम के लिए सराहा जाता है, तो उनकी संतुष्टि बढ़ती है. इससे उनका काम करने का प्रदर्शन भी बेहतर होता है. जब कर्मचारी खुश होते हैं और उनका मनोबल ऊंचा होता है, तो वे कंपनी के लिए और अच्छा काम करते हैं. एक मजबूत एम्प्लाई वेलफेयर प्रोग्राम न केवल कर्मचारियों की संतुष्टि बढ़ाता है, बल्कि इससे कंपनी की प्रोडक्टिविटी भी बढ़ती है.

गिफ्ट मिलने से मजबूत होगा वर्क कल्चर

सरमाउंट लॉजिस्टिक्स का यह कदम एक उदाहरण है कि किस तरह कर्मचारी को सराहना और मोटिवेशन देने से न सिर्फ उनका उत्साह बढ़ता है, बल्कि यह कंपनी की ग्रोथ में भी मदद करता है.

इस तरह के कदमों से न केवल कर्मचारियों की खुशी बढ़ती है, बल्कि कंपनी का वर्क कल्चर भी मजबूत होती है. फिलहाल, यह साफ नहीं है कि कर्मचारियों को जो कार, बाइक और स्कूटर मिले हैं, उनका स्पेसिफिक मॉडल क्या है और कितनी कीमत है.