भागलपुर। होली स्पेशल ट्रेनों में टिकट के लिए लोगों की लंबी लाइन देखी जा रही है। मालदा रेल मंडल के अधिकारियों ने पांच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इनमें से अधिकांश ट्रेनों में सीट खाली दिख रही है।
सीएमआई फुल कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 04067 जो भागलपुर से दिल्ली जाएगी। इस ट्रेन में सिर्फ स्लीपर सीट ही है। यह ट्रेन भागलपुर से 04,10,13 और 17 मार्च को चलेगी। होली स्पेशल एसी ट्रेन जो दिल्ली समेत अन्य जगहों से भागलपुर आएगी। उस ट्रेन में टिकट की डिमांड अधिक है। दिल्ली, सूरत, मुंबई व उधना के लिए चार स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई। शुक्रवार से टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। ट्रेनों में स्लीपर से एसी तक बर्थ उपलब्ध है। 03413/03413 मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल में 15 मार्च को स्लीपर में 276, एसी-3 में 129, एसी-2 में 17 सीटें खाली है। इसी तरह अन्य ट्रेनों में भी सीटें खाली हैं।