इस दौरान पुलिस ने हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसमें 2 लाख का इनामी अपराधी भी शामिल है. ये एनकाउंटर जिले के नौबतपुर इलाके में हुआ है. जहां पुलिस और अपराधियों के बीच तीन घंटे मुठभेड़ चली, जिसमें दोनों तरफ से कई राउंड गोली चली.
नौबतपुर में पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़: दरअसल, पटना पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि 2 लाख का इनामी कुख्यात अपराधी भरत शर्मा अपने साथियों के साथ मौजूद है. जिसके बाद पटना पुलिस की टीम और एसटीएफ की टीम ने धावा बोल दिया. पहले तो पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन पटना पुलिस की टीम पर अपराधी ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पटना पुलिस ने फायरिंग की.
3 घंटे तक चली अंधाधुंध गोली: दोनों ओर से करीब 3 घंटे तक फायरिंग हुई. जब अपराधों की गोली खत्म हो गई, तब अपराधियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पटना पुलिस की टीम ने 2 लाख के इनामी अपराधी भरत शर्मा और उसके दो साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पटना पश्चिम सिटी एसपी शरत आरएस ने घटना की पुष्टि की है.
क्या बोले पुलिस अधिकारी?: सिटी एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम ने दो लाख के कुख्यात अपराधी भरत शर्मा और उसके दो साथियों गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से तीन पिस्तौल भी बरामद हुआ है. पूछताछ के बाद और भी हथियार होने की सूचना मिली है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि भरत शर्मा के ऊपर पटना जिला समेत कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसके ऊपर 2 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था.
“सूचना मिली थी कि 2 लाख का इनामी कुख्यात अपराधी भरत शर्मा और उसके दो साथी को नौबतपुर थानाक्षेत्र के शेखपुरा गांव में देखा गया है. जिसके बाद फुलवारी डीएसपी टू दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें नौबतपुर थानाध्यक्ष पिपलावा थानाध्यक्ष के अलावा पटना एसटीएफ की विशेष टीम भी शामिल थी. इसी को लेकर देर रात्रि पटना पुलिस की टीम शेखपुरा गांव पहुंची. इसी दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच कई राउंड गोली चली. तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.”- शरत आरएस, सिटी एसपी, पटना पश्चिम