बड़ी खबर दरभंगा से निकलकर सामने आ रही है, जहां पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ की घटना रविवार की रात में कमतौल थाना इलाके में हुई है। मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी को गोली लगी है, जिसका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार की देर रात दरभंगा के कमतौल थाना इलाके में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है। अपराधियों ने पुलिस को देखते ही गोली चलानी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। इस दौरान एक बदमाश को गोली लग गई।
अपराधी की पहचान शुभम के रूप में की गयी है। घायल बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा और उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया है। सदर SDPO अमित कुमार ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस गिरफ्तार बदमाश के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।